18 July 2025
PHOTO: Instagram @shilpashirodkar73
शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती और गोविंदा जैसे स्टार्स संग काम किया है.
PHOTO: Instagram @shilpashirodkar73
करियर के पीक पर उन्होंने बैंकर अप्रेश रंजीत संग शादी रचाई और इंडिया छोड़कर न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गईं. सालों बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने पर बात की है.
PHOTO: Instagram @shilpashirodkar73
पिंकविला संग बातचीत में उन्होंने कहा- रंजीत से मिलने के बाद मैंने डेढ़ दिन के अंदर उनसे शादी करने का फैसला कर लिया था. मुझे वो बाकी लोगों से काफी अलग लगे.
PHOTO: Instagram @shilpashirodkar73
'मैं 10वीं फेल थी, लेकिन उन्होंने मुझे कभी इसका एहसास नहीं कराया. शादी के बाद जब मैं उनके साथ न्यूजीलैंड गई, तो वहां मुझे नई दुनिया देखने को मिली.'
PHOTO: Instagram @shilpashirodkar73
'उनके दोस्त थे, जिनसे मैं हर तरह की बात कर सकती थी. मैंने वहां जाकर बहुत कुछ सीखा. सीमित पैसों में घर चलाया. ग्लैमर वर्ल्ड से अलग जिंदगी को जिया.'
PHOTO: Instagram @shilpashirodkar73
'मैंने इंडस्ट्री छोड़ने को लेकर ज्यादा कुछ सोचा नहीं. पर हां आज बस मुझे एक ही चीज का पछतावा है कि मेरी शादी के 7 साल बाद मेरे माता-पिता गुजर गए.'
PHOTO: Instagram @shilpashirodkar73
'अगर मैं यहां होती, तो शायद वो सात साल उनके साथ बिता सकती. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.' एक्ट्रेस कहती हैं कि शादी के बाद पति संग खूबसूत जिंदगी को जी रही हैं.
PHOTO: Instagram @shilpashirodkar73
कपल को एक बेटी भी है. शिल्पा को पिछले साल बिग बॉस 18 में देखा गया था. बिग बॉस के बाद वो कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं.
PHOTO: Instagram @shilpashirodkar73