7 Feb 2025
Credit: Shilpa Shirodkar
एक्ट्रेस शिल्पा शिरोड़कर हाल ही में सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में नजर आईं. गेम तो नहीं जीत पाईं, लेकिन दर्शकों के दिलों पर इन्होंने राज जरूर किया.
शो खत्म हो चुका है, पर शिल्पा के लिए दर्शकों के बीच प्यार खत्म नहीं हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा जल्द ही स्क्रीन पर कमबैक करेंगी.
हालांकि, शिल्पा किस प्रोजेक्ट पर काम करने वाली हैं, इसके बारे में अबतक पता नहीं लग पाया है. पर शिल्पा मीडिया से रूबरू जरूर हो रही हैं.
हाल ही में शिल्पा ने अपने करियर को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा- हां, मैंने तब शादी की जब मैं करियर के पीक पर थी.
"पर मुझे इस बात का कोई मलाल या फिर गम नहीं. क्योंकि उस समय मैं ऐसा करना चाहती थी अपनी जिंदगी में तो मैंने किया."
"शादी के बाद मैंने ब्रेक लिया, तो इसमें क्या हुआ. मुझे कोई दिक्कत नहीं. रही बात कमबैक की तो मैं वो जरूर करूंगी."
बता दें कि शिल्पा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. पल-पल के अपडेट्स वो फैन्स के साथ शेयर करती नजर आती हैं.