14 Aug 2025
Photo: Instagram/@shilpashirodkar73
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर की कार को मुंबई में एक बस ने जोरदार टक्कर मार दी. अच्छी बात ये है कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.
Photo: Instagram/@shilpashirodkar73
एक्ट्रेस शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर अपनी डैमेज हुई कार की फोटो शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में बस कंपनी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की है.
Photo: Instagram/@shilpashirodkar73
एक्ट्रेस ने मामले में शिकायत दर्ज करने के लिए मुंबई पुलिस का धन्यवाद दिया है. साथ ही ये बताया कि इस एक्सीडेंट में कोई घायल नहीं हुआ है.
Photo: Instagram/@shilpashirodkar73
शिल्पा शिरोडकर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'आज एक सिटीफ्लो बस ने मेरी कार को टक्कर मारी. मुंबई में ऑफिस के कर्मचारी योगेश कदम और विलास मनकोटे मुझे बता रहे हैं कि यह उनकी कंपनी की जिम्मेदारी नहीं है.'
Photo: Instagram/@shilpashirodkar73
एक्ट्रेस ने लिखा, 'कंपनी वालों ने कहा कि ये ड्राइवर की जिम्मेदारी है. ये लोग कितने निर्दयी हैं? कोई इतना गैर जिम्मेदार कैसे हो सकता है. ड्राइवर कितना कमा सकता है?'
Photo: Instagram/@shilpashirodkar73
शिल्पा ने मुंबई पुलिस का धन्यवाद देते हुए कहा, 'पुलिस ने मेरी मदद की, लेकिन कंपनी इस घटना की कोई जिम्मेदारी लेने से इनकार कर रही है. सिटीफ्लो प्लीज इस मामले में मुझसे कॉन्टेक्ट करें.'
Photo: Instagram/@shilpashirodkar73
शिल्पा शिरोडकर की पोस्ट की गई फोटो में उनकी कार पीछे से काफी डैमेज दिख रही है. उन्होंने लिखा, 'शुक्र है, मेरा स्टाफ ठीक है और सुरक्षित है, लेकिन कुछ भी हो सकता था.'
Photo: Instagram/@shilpashirodkar73