31 Jan
Credit: Shilpa Shirodkar
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में शिल्पा शिरोड़कर ने अपनी जगह बनाई. रमेश सिप्पी की फिल्म 'भ्रष्टाचार' से शिल्पा ने साल 1989 में डेब्यू किया.
90 के दशक में शिल्पा कई फिल्मों का हिस्सा बनीं, जिसके बाद एक्ट्रेस को 'सेक्स सिम्बल' का टैग मिला. हाल ही में सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में एक्ट्रेस ने इसपर रिएक्ट किया.
शिल्पा ने कहा- लोग मुझे देखकर सोचते थे कि मैं नमृता शिरोड़कर की छोटी बहन हूं, क्योंकि मैं उस समय गोल-मटोल हुआ करती थी.
"रही बात मुझे 'सेक्स सिम्बल' का टैग देने की तो उस समय लोग कर्वी और मोटे लोगों को यही सिम्बल दिया करते थे. तो ऐसे में मुझे भी मिला. मुझे दिक्कत नहीं."
"कहते थे कि 90 के दशक की सेक्स सिम्बल शिल्पा शिरोड़कर है. हां, मुझे ये टैग मिला. मुझे दिक्कत नहीं, क्योंकि जितना हम लोग किसी चीज से भागते हैं, उतना वो आपके पीछे आती है."
"मैं अपनी लाइफ के बेस्ट सालों को उस दौरान जी रही थी. फिर आप मुझे सेक्स सिम्बल बोलो, मोटी बोलो, राउंड बोलो, मुझे फर्क नहीं पड़ता."