शादी से पहले शिल्पा संग रिश्ते में थे सचिन तेंदुलकर? जब एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी- हम एक बार...

22 July 2025

Photo: Instagram @sachintendulkar

शिल्पा शिरोडकर हैपिली मैरिड हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं 90s में उन्हें सचिन तेंदुलकर संग लिंक किया गया था.

सचिन संग था शिल्पा का अफेयर?

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

मास्टर ब्लास्टर संग अफेयर की ये खबर सच थी या फिर अफवाह? शिल्पा ने इस पर अपने एक पुराने इंटरव्यू में चुप्पी तोड़ी थी.

Photo: Instagram @sachintendulkar

Red FM संग बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि वो सचिन तेंदुलकर से 1991 में फिल्म 'हम' की शूटिंग के दौरान मिली थीं.

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

सचिन और उनके कजिन ब्रदर साथ में बांद्रा ईस्ट में क्रिकेट खेला करते थे. जब वो क्रिकेटर से मिलीं तब वो अंजलि के साथ रिश्ते में थे.

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

शिल्पा ने कहा था- उस वक्त सचिन अंजलि के साथ थे. ये बात किसी को बताई नहीं गई थी. हम ये बात जानते थे क्योंकि हम दोस्त थे.

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

एक एक्टर अगर किसी क्रिकेटर से मिलता है, वो भी सचिन तेंदुलकर से, लोगों के लिए ये कहना आसान हो जाता है. हम उनसे एक बार ही मिले थे.

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

इससे पहले इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में सचिन से उन्हें लेकर सबसे वीयर्ड रूमर के बारे में पूछा गया था. तब उन्होंने शिल्पा का जिक्र किया था.

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

सचिन ने कहा था- खबर थी कि मेरा और शिल्पा शिरोडकर का अफेयर चल रहा है. जबकि हम एक दूसरे को अच्छे से जानते तक नहीं थे.

Photo: Instagram @sachintendulkar

सचिन और शिल्पा अपनी-अपनी लाइफ में खुश हैं. एक्ट्रेस ने 2000 में यूके बेस्ड बैंकर अपरेश रंजीत से शादी की थी. वहीं सचिन ने अंजिल संग सात फेरे लिए.

Photo: Instagram @sachintendulkar