04 May,2022

शिल्पा शिंदे ने क्यों रिलेशनशिप से दूर रहने का किया फैसला?

शिल्पा शिंदे उन टीवी स्टार्स में से एक हैं, जो बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं.

Pic Credit: shilpa_shinde_official

शो 'भाभी जी घर पर हैं' से शिल्पा शिंदे नें अपने फैन्स के दिल में एक अलग जगह बना ली थी.

Pic Credit: shilpa_shinde_official

शिल्पा शिंदे रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 की विनर भी रह चुकी हैं.

Pic Credit: shilpa_shinde_official

हाल ही में शिल्पा शिंद ने शादी को लेकर अपनी राय सामने रखी. 

Pic Credit: shilpa_shinde_official

शिल्पा शिंदे ने कहा कि वो किसी भी व्यक्ति को अपनी लाइफ में बतौर कंपैनियन नहीं देखती हैं.

Pic Credit: shilpa_shinde_official

शिल्पा ने कहा कि वो सिंगल काफी खुश हैं, और रिलेशनशिप में होने को मिस नहीं करती हैं.

Pic Credit: shilpa_shinde_official

एक्ट्रेस ने बताया कि अगर वो भविष्य में किसी को पाती हैं, तो उस रिलेशनशिप को नाम नहीं देना चाहेंगी.

Pic Credit: shilpa_shinde_official

बता दें, शिल्पा शिंदे की कई सालों पहले एक्टर रोमित राज से सगाई
 हुई थी.

Pic Credit: shilpa_shinde_official

बाद में शिल्पा शिंदे और रोमित राज की सगाई टूट गई थी.

Pic Credit: shilpa_shinde_official

शिल्पा ने बताया कि सगाई टूटने के बाद उन्हें फिर से प्यार हुआ, लेकिन वह भी खराब अनुभव रहा.

Pic Credit: shilpa_shinde_official

शिल्पा ने आगे कहा, ''मैंने अपने कान पकड़ लिए कि मैं रिलेशनशिप से
 दूर रहूंगी.''

Pic Credit: shilpa_shinde_official
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More