शिल्पा शिंदे उन टीवी स्टार्स में से एक हैं, जो बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं.
शो 'भाभी जी घर पर हैं' से शिल्पा शिंदे नें अपने फैन्स के दिल में एक अलग जगह बना ली थी.
शिल्पा शिंदे रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 की विनर भी रह चुकी हैं.
हाल ही में शिल्पा शिंद ने शादी को लेकर अपनी राय सामने रखी.
शिल्पा शिंदे ने कहा कि वो किसी भी व्यक्ति को अपनी लाइफ में बतौर कंपैनियन नहीं देखती हैं.
शिल्पा ने कहा कि वो सिंगल काफी खुश हैं, और रिलेशनशिप में होने को मिस नहीं करती हैं.
एक्ट्रेस ने बताया कि अगर वो भविष्य में किसी को पाती हैं, तो उस रिलेशनशिप को नाम नहीं देना चाहेंगी.
बता दें, शिल्पा शिंदे की कई सालों पहले एक्टर रोमित राज से सगाई
हुई थी.
बाद में शिल्पा शिंदे और रोमित राज की सगाई टूट गई थी.
शिल्पा ने बताया कि सगाई टूटने के बाद उन्हें फिर से प्यार हुआ, लेकिन वह भी खराब अनुभव रहा.
शिल्पा ने आगे कहा, ''मैंने अपने कान पकड़ लिए कि मैं रिलेशनशिप से
दूर रहूंगी.''