टेलीविजन एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे का विवादों से पुराना नाता रहा है. वो जिस शो के साथ जुड़ती हैं, उसे लेकर कोई ना कोई विवाद हो जाता है.
हाल ही में एक्ट्रेस ने 'नवभारत टाइम्स डॉट कॉम' संग बातचीत अपनी लाइफ और करियर को लेकर बहुत सारी बातें शेयर की.
शिल्पा शिंदे ने इंटरव्यू में कास्टिंग काउच पर भी बात की. वो बताती हैं कि इस टाइप के लोग हर जगह होते हैं. आप किसी भी फील्ड में जाओ वहां मिल जाएंगे ऐसे लोग.
ये लोग ट्राई तो जरूर मारते हैं. मुझ पर भी कोशिश की गई है. एक्ट्रेस कहती हैं कि इस बारे में वो अभी बात नहीं कर सकतीं. शिल्पा ने कहा कि यहां रेप नहीं होता.
शिल्पा शिंदे ने कहा कि इंडस्ट्री में जो होता है, वो सबकी मर्जी से होता है. मैंने साजिद जी को लेकर भी अपनी राय दी थी, जिसके बाद लोग मुझसे नाराज हो गए.
एक्ट्रेस कहती हैं कि अगर कोई चीज हुई है, तो उसे फौरन एक्सप्लेन करो. बाद में कुछ कहने और करने का क्या फायदा है.
शिल्पा शिंदे कहती हैं कि जहां आपको ठीक महसूस ना हो. वहां काम नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सामने वाला पावरफुल है, तो भी बोलो और बात खत्म करो.
शिल्पा शिंदे ने ये भी कहा कि वो बिग बॉस नहीं करना चाहती थीं, उन्हें शो में सलमान खान के अलावा कुछ और पसंद नहीं था. पर किस्मत से उन्हें शो मिला और वो जीती भी.
इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने ये भी बताया कि उनसे कई बेवकूफी हुई हैं, लेकिन उन्होंने गलतियों से सीखा और आगे बढ़ती गईं.