शिल्पा शेट्टी ने पहनी 80 हजार की जींस, फिर भी उड़ा मजाक

6 Dec, 2022

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में शिल्पा शेट्टी ने लाइमलाइट लूटी.

शिल्पा ने पार्टी के लिए जो जींस कैरी की, सोशल मीडिया पर हर जगह उसकी ही चर्चा है.

शिल्पा ब्लैक टॉप और टू टोन्ड डेनिम जीन्स में दिखीं. इस लुक में शिल्पा कॉन्फिडेंट दिखीं.

शिल्पा की ब्लू एंड ब्लैक मिक्स जींस चर्चा में आ गई है. इसे मिला-जुला रिएक्शन लोगों ने दिया है.

कुछ यूजर्स को शिल्पा का फैशन ऑन पॉइंट लगा. तो कई लोग उन्हें उर्फी से इंस्पायर बता रहे हैं.

लोगों का मानना है शिल्पा की इस अतरंगी जींस को उर्फी ने डिजाइन किया है.

शिल्पा की इस जींस की कीमत 83,897 रुपये है. कीमत सुनकर तो चौंक ही गए होंगे.

शिल्पा ने लुक काफी सिंपल रखा. ओपन हेयर्स, लाइट मेकअप और ब्लैक हील्स में वे स्टनिंग लगीं.