मदर्स डे पर शिल्पा ने वैष्णो देवी दरबार में टेका माथा, मां को दिया खास तोहफा, PHOTO 

12 May 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी इन दिनों भक्ति में लीन नजर आ रही हैं. कुछ दिन पहले ही वो परिवार संग कामाख्या देवी मंदिर पहुंची थीं.

वैष्णो देवी के दरबार में शिल्पा 

इसके बाद वो केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचीं. केदारनाथ के बाद अब वो माता वैष्णो देवी के दरबार में माथा टेकने पहुंची हैं.

शिल्पा शेट्टी के साथ उनकी बहन शमिता शेट्टी और मां सुनंदा भी माता रानी के दर्शन करने वैष्णो देवी मंदिर पहुंचीं. 

शमिता और शिल्पा ने वैष्णो देवी दरबार में ही मदर्स डे सेलिब्रेट किया. उन्होंने मां संग सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की है.

फोटो में वो और शमिता अपनी मां के गालों पर प्यारी सी Kiss करते दिख रहे हैं. एक्ट्रेस की मां के चेहरे की खुशी बता रही है कि वो बेटियों का प्यार पा कर खुश हैं. 

शिल्पा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- वैष्णो देवी के दरबार में अपनी देवी के साथ. हैप्पी मदर्स डे, आज, कल और हर दिन मां. हम आपसे प्यार करते हैं और आपके साथ हमेशा सेलिब्रेट करते रहेंगे. 

शिल्पा और शमिता की तस्वीर बता रही है कि मदर्स डे पर वो अपनी मां को इससे कीमती तोहफा शायद ही कुछ दे सकती थीं. 

माता रानी के दरबार से शिल्पा और शमिता का एक और वीडियो सामने आया है. इसमें वो और उनकी बहन शमिता खच्चर पर बैठकर वैष्णो देवी की चढ़ाई चढ़ रही हैं. 

एक वीडियो में शिल्पा की फैमिली हेलीकॉप्टर के अंदर बैठी दिख रही है. वीडियो में शमिता कह रही हैं कि हम वैष्णो देवी के रास्ते पर हैं और बहुत एक्साइटेड हैं. ये हमारा फैमिली टाइम है.

हालांकि, खच्चर पर बैठकर वैष्णो देवी की यात्रा तय करने के लिये शिल्पा को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.