50 की हुईं शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने शेयर की इमोशनल पोस्ट, बहन बोलीं- आप मेरी मां की तरह...

8 June 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट गॉर्जियस और फिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आज (8 जून) को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. शिल्पा 50 साल की हो गई हैं. 

50 साल की हुईं शिल्पा

शिल्पा शेट्टी को 50वें जन्मदिन पर फैंस और सेलेब्स से ढेर सारा प्यार और गुड विशेज मिल रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस को सबसे खूबसूरत बर्थडे विश उनके पति राज कुंद्रा और नन्ही बेटी समीशा शेट्टी से मिली है. 

लेडी लव शिल्पा के जन्मदिन पर राज कुंद्रा ने एक्ट्रेस का एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके करियर के अहम पल दिखाए गए हैं. 

वीडियो में शिल्पा शेट्टी के हीरोइन बनने से लेकर राज कुंद्रा संग उनकी लव स्टोरी, शादी, 2 बच्चों की मां बनने का सफर और करियर में उच्चाइयां छूने तक की पूरी जर्नी को खूबसूरती से दिखाया गया है. 

वीडियो की शुरुआत में नन्ही समीशा शेट्टी कहती दिख रही हैं- मेरी मम्मा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा बहुत फेमस हैं. समीशा के साथ राज कु्ंद्रा भी नजर आ रहे हैं. 

वीडियो के साथ राज कुंद्रा ने कैप्शन में लिखा- हमने पिछले कुछ सालों में साथ मिलकर जो खूबसूरत यादें शेयर की हैं, इस वीडियो में उनकी छोटी सी झलक है. 

इतना कहना चाहता हूं कि हमारे जीवन में रोशनी बनने के लिए, हर तूफान में ताकत बनने के लिए और ऐसा साथी बनने के लिए जिसके बारे में मैं सिर्फ सपने ही देख सकता था...इन सभी के लिए बहुत धन्यवाद.

राज कुंद्रा के अलावा शिल्पा शेट्टी को उनकी छोटी बहन और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने भी खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. शमिता ने शिल्पा संग अपना फोटो और एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. 

शमिता ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- हैप्पी बर्थडे मेरी मुनकी! आपको आज एक खूबसूरत, मजबूत महिला बनते देखना वाकई अद्भुत अनुभव रहा है. आपने ग्रेस के साथ लाइफ को बैलेंस किया है. 

आपने हमेशा एक दूसरी मां की तरह मेरा ख्याल रखा, मेरे जीवन का इतना अहम हिस्सा बनने और मुझे इतना कुछ सिखाने के लिए शुक्रिया. साथ-साथ हो या मीलों दूर...आप और मैं हमेशा दिल से जुड़े रहेंगे. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.