24 February 2023 सोर्स- योगेन शाह

डीप नेक ड्रेस में शिल्पा शेट्टी हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- उम्र का तो लिहाज रखतीं

शिल्पा हो रहीं ट्रोल

सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी फिटनेस और स्टाइलिंग टिप्स देती हैं.

सोर्स- योगेन शाह

न्यू मॉम्स को इंस्पायर करती हैं, पर इस बार पासा उल्टा पड़ गया है. 

सोर्स- योगेन शाह

शिल्पा शेट्टी मुंबई में एक इवेंट में व्हाइट डीप नेक ड्रेस पहनकर पहुंचीं.

सोर्स- योगेन शाह

प्लंजिंग डीप नेकलाइन इस ड्रेस में ऐसी थी कि यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आई. 

सोर्स- योगेन शाह

हालांकि, नेट लगी थी और शिल्पा ने टेपिंग के सहारे से अच्छी तरह एसेट्स को कवर किया था, पर यजूर्स को कुछ जमा नहीं. 

सोर्स- योगेन शाह

लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि शिल्पा की उम्र दिख रही है. 

सोर्स- योगेन शाह

"इस तरह के कपड़े पहनना इनकी उम्र को शोभा नहीं देता है. अच्छी नहीं लग रहीं."

सोर्स- योगेन शाह

हालांकि, ड्रेस के साथ शिल्पा ने एक कोट भी कैरी किया था, जिसपर हैंड एम्ब्रॉयड्री हुई थी.

सोर्स- योगेन शाह

कॉलर पर ब्लैक वेलवेट और नेट से बने फूल लगे थे. न्यूड मेकअप और पिंक लिपस्टिक शिल्पा के लुक में चार चांद लगा रही थी. 

सोर्स- योगेन शाह सोर्स- योगेन शाह