वर्कआउट के बाद शिल्पा का हुआ बुरा हाल, चलना भी मुश्किल, ट्रोल्स बोले- बूढ़ी होने लगी हो

1 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी खुद को शेप में रखने के लिए खूब पसीना बहाती हैं. एक्ट्रेस कभी भी अपने वर्कआउट को मिस नहीं करती हैं. 

शिल्पा का हुआ बुरा हाल!

शिल्पा अपने वर्कआउट वीडियो से अक्सर फैंस को भी इंस्पायर करती हैं. अब एक्ट्रेस ने जिम से एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिससे आप भी रिलेट करेंगे. 

लेटेस्ट वीडियो में शिल्पा हाल से बेहाल होती नजर आ रही हैं. दरअसल, शिल्पा जिम में वर्कआउट करते-करते इतनी थक जाती हैं कि वो चल भी नहीं पातीं.

शिल्पा जमीन पर रेंगते हुए आगे बढ़ती हैं. उनके चेहरे पर थकान साफ नजर आती है.

शिल्पा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- जब हैवी लेग्स डे के बाद मैं इस तरह रेंगते हुए जिम से बाहर निकलती हूं.

फिटनेस और वर्कआउट के लिए शिल्पा शेट्टी का डेडीकेशन उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है, लेकिन कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- इतनी ओवरएक्टिंग की जरूरत नहीं है. दूसरे ने लिखा- शिल्पा शेट्टी अब बूढ़ी होने लगी हैं.

एक और यूजर ने लिखा- कभी तो नेचुरल रहा करो...हमेशा ओवरएक्टिंग ठीक नहीं लगती है.

हेटर्स चाहें कुछ भी कहें, लेकिन कहना पड़ेगा 48 की उम्र में भी शिल्पा अपनी फिटनेस से कई यंग स्टार्स को टक्कर देती हैं. आपको क्या लगता है?