18 AUG 2025
Photo: Instagram @theshilpashetty
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी फिटनेस क्वीन हैं, वो अक्सर लोगों को योग करने और फिट रहने के लिए इंस्पायर भी करती हैं.
Photo: Instagram @theshilpashetty
इस बार उन्होंने फैंस को एक 'हिप्स डोन्ट लाई' चैलेंज दे डाला है. वीडियो में शिल्पा ने एक 'मोबिलिटी मूव' एक्सरसाइज करके भी दिखाया.
Photo: Instagram @theshilpashetty
शिल्पा बिना हाथों का सहारा लिए स्क्वॉट पोजिशन में बैठती और उठती हैं, और कहती हैं- जितना हो सके उतना नीचे जाओ, अपने हिप्स को जमीन पर टच करो और उठ जाओ.
Photo: Instagram @theshilpashetty
लेकिन आपको अपने हाथों का सहारा नहीं लेना है, मैं ये कर सकती हूं. क्या आप कर सकते हैं? इसी के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में इसके बेनेफिट्स भी बताए.
Photo: Instagram @theshilpashetty
शिल्पा का ये चैलेंज फैंस ने भी एक्सेप्ट किया. कुछ तो इसे करके बेहद खुश हुए लेकिन वहीं कई लोगों के पसीने छूट गए.
Photo: Instagram @theshilpashetty
यूजर्स ने लिखा- ओएमजी, ये करने में उतना आसान नहीं है जितना दिखने में लग रहा है. मैंने करके देखा बहुत मुश्किल है.
Photo: Instagram @theshilpashetty
वहीं कुछ शिल्पा की तारीफ कर लिख रहे हैं- यूं ही नहीं ये फिटनेस क्वीन हैं, गजब का स्ट्रेंथ है इनमें. 50 की उम्र में भी इतनी फिट हैं.
Photo: Instagram @theshilpashetty