शिल्पा शेट्टी एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ एक अच्छी पत्नी और मां भी हैं. 48 साल की शिल्पा के 2 बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी.
शिल्पा ने झेला मिसकैरेज का दर्द
लेकिन शिल्पा के लिए मां बनने का सफर इतना आसान नहीं था. दूसरी बार मां बनने से पहले एक्ट्रेस को कई बार मिसकैरेज का दर्द झेलना पड़ा था.
शिल्पा ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया था- वियान के जन्म के बाद मैं लंबे समय तक दूसरा बेबी चाहती थी.
'लेकिन मुझे ऑटोइम्यून बिमारी APLA थी, जो हर बार मेरी प्रेग्नेंसी में अड़चन बन रही थी. इस वजह से कई बार मेरे मिसकैरेज हुए. '
शिल्पा ने आगे कहा था- मैं नहीं चाहती थी कि वियान बिना भाई-बहन के बड़ा हो, क्योंकि हम भी दो बहने हैं. मुझे पता है कि भाई-बहनों का होना कितना जरूरी है.
'इस चीज को दिमाग में रखते हुए मैंने मां बनने के लिए कई आइडिया एक्सप्लोर किए. लेकिन कुछ काम नहीं आया.'
शिल्पा ने बताया कि वो और उनके पति राज कुंद्रा ने बच्चा अडोप्ट करने की भी प्लानिंग की थी, लेकिन बात नहीं बन पाईं.
4 साल इंतजार करने के बाद शिल्पा ने आखिर में सरोगेसी का सहारा लिया. एक्ट्रेस ने कहा था- 4 साल तक इंतजार करने के बाद मैं बहुत ज्यादा इरिटेट हो गई थी और मैंने भी सरोगेसी का फैसला किया.
'सच कहूं तो मैंने दूसरा बच्चा होने की उम्मीद खो दी थी. लेकिन फिर 3 कोशिशों के बाद सरोगेसी से हमें हमारी बेटी समीशा मिल गई.'
बता दें कि शिल्पा शेट्टी अपने दोनों बच्चों समीशा, वियान और पति राज कुंद्रा संग खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. कपल ने साल 2009 में शादी रचाई थी.