श‍िल्पा का बेटा बना बिजनेसमैन, टाइगर का है फैन

PC: Shilpa Shetty Instagram 29 Aug 2022

शिल्पा शेट्टी इस समय सुपर हैप्पी हैं. शिल्पा के 10 साल के बेटे वियान बिजनेसमैन बन गए हैं.

10 साल के वियान  ने ‘Unique Business Venture’ स्टार्ट किया है. 

शिल्पा ने वीडियो शेयर करके बेटे के बिजनेस स्टार्टअप के बारे में जानकारी दी है. 

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बेटे वियान राज के बिजनेस वेंचर का नाम VRKICKS है.

 वियान अपने वेंचर में कस्टमाइज्ड स्नीकर्स ऑफर करते हैं, जिसका प्राइज 4999 से शुरू होता है. 

29 Aug 2022

शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक, हर कोई खुशी जाहिर कर रहा है. 

शिल्पा के बेटे वियान एक्टर टाइगर श्रॉफ के बड़े फैन हैं. वे उनसे काफी इंस्पायर दिखते हैं. 

वियान टाइगर श्रॉफ को अपना आइडल मानते हैं. वे उनकी तरह जिम्नास्टिक -मार्शल आर्ट्स  करते हैं. 

मनोरंजव की खबरें पढ़ें यहां...