जूते पहनकर शिल्पा ने फहराया तिरंगा, हुईं ट्रोल, हेटर्स से बोलीं- मुझे नियम पता हैं

16 AUGUST 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

देशभर में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. बॉलीवुड सितारों ने भी फैंस को इस दिन की खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं. 

शिल्पा ने हेटर्स को दिया जवाब

वहीं, शिल्पा शेट्टी ने अपने मुंबई वाले घर में बेटे और मां संग तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया.

तिरंगा फहराते हुए शिल्पा ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. लेकिन एक्ट्रेस का वीडियो देखने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

दरअसल, शिल्पा शेट्टी ने जूतों में तिरंगा फहराया, लेकिन लोगों को एक्ट्रेस का ऐसा करना पसंद नहीं आया. कई लोगों का कहना है कि जूते में तिरंगा फहराकर शिल्पा ने देश के झंडे का अपमान किया है.

एक यूजर ने लिखा- देश के झंडे को लहराएं तो आप से अनुरोध है जूते चप्पल उतारकर ही झंडे की रस्सी को हाथ लगायें. 

दूसरे यूजर ने लिखा- मैम चप्पल पहनकर कौन झंडा लहराता है. आगे से ऐसा ना करें. वहीं राष्ट्रगान के समय जिस तरह से शिल्पा का बेटा और मां खड़े हैं, उसपर भी लोग सवाल उठा रहे हैं. 

लेकिन शिल्पा भी ट्रोलिंग पर चुप नहीं रहीं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके हेटर्स को करारा जवाब दिया. 

एक्ट्रेस ने स्टोरी में गूगल सर्च का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें लिखा था क्या जूते पहनकर झंडा फहरा सकते हैं? इसके जवाब में लिखा था- इंडिया में फ्लैग कोड के मुताबिक जूते पहनकर तिरंगा फहराने पर कोई मनाही नहीं है. 

शिल्पा ने कमेंट सेक्शन में हेटर्स को जवाब देते हुए लिखा-मुझे तिरंगा फहराने के नियम पता हैं.

'सभी ट्रोल्स (जिन्हें मैं आमतौर पर नजरअंदाज कर देती हूं), इस दिन मैं आपकी निगेटिविटी फैलाने को एप्रिशिएट नहीं करूंगी. इसलिए अपने फैक्ट्स को चेक कर लीजिए. 

शिल्पा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही रोहित शेट्टी की कॉप सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आएंगी.