Source: Instagram 28 Feb 2023

20 साल का करियर, पर शमिता शेट्टी को नहीं मिल रहा काम, सालों बाद छलका दर्द, बोलीं- निराश हूं

शमिता शेट्टी का छलका दर्द

शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता शेट्टी को बॉलीवुड में कदम रखे 20 साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन वो कम ही फिल्मों में दिखी हैं. 

शमिता ने साल 2000 में फिल्म मोहब्बतें से अपना डेब्यू किया था, लेकिन उसके बाद उन्हें ज्यादा काम नहीं मिला. 

शमिता शेट्टी को इस बात का मलाल है कि उन्हें अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का ज्यादा मौका ही नहीं मिला है. 

HT की रिपोर्ट के मुताबिक, शमिता शेट्टी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा- मुझे कुछ खास काम नहीं मिल रहा है. 

'मैं उम्मीद करती हूं कि मेरी लास्ट फिल्म Tenant के बाद चीजें बदलें और मुझे प्रोजेक्ट्स के लिए फिर से 2 साल तक इंतजार न करना पड़े.'

Video Credit: Instant Bollywood

 'मैं उम्मीद करती हूं कि लोग मेरा टैलेंट देखें और मुझे अच्छा काम ऑफर करें. एक आर्टिस्ट के तौर पर मैं ज्यादा एक्सप्लोर नहीं कर पाई हूं.'

Video Credit: Instant Bollywood

 'मुझे इंडस्ट्री में 20 साल से ज्यादा का समय हो गया है. मेरे लिए ये जर्नी आसान नहीं थी.' 

Video Credit: Instant Bollywood

'कई बार बात पैसों की नहीं होती है, बल्कि एक आर्टिस्ट को अपनी क्रिएटिविटी दिखानी होती है. इसलिए काम ना मिलना मेरे लिए काफी फ्रस्ट्रेटिंग है.' 

Video Credit: Instant Bollywood

शमिता ने अपना फिल्मी सफर मोहब्बतें से शुरू किया था, वो बेफवा और कैश जैसी फिल्मों में नजर आईं. हालांकि, उनका फिल्मी करियर फ्लॉप रहा है, जिसका उन्हें काफी दुख है. 

Video Credit: Instant Bollywood