Source: Instagram 21 Feb 2023


जिम वियर में शमिता, 44 की उम्र में किया इंटेंस वर्कआउट, 1 बेटी के पिता संग अफेयर की है चर्चा

44 की उम्र में ऐसे फिट रहती हैं शमिता

बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी का खूबसूरती के साथ फिटनेस में भी कोई जवाब नहीं है. 

44 साल की उम्र में भी शमिता सुपरफिट हैं. खुद को फिट रखने के लिए शमिता जमकर पसीना बहाती हैं. 

शमिता ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इंटेंस वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर किसी के भी पसीने छूट सकते हैं. 

शमिता फुल एनर्जी में एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं. शमिता ने बताया कि इस तरह वो कोर, शोल्डर, चेस्ट स्ट्रेंथ का वर्कआउट करती हैं. 

शमिता के वर्कआउट वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो छाया हुआ है. 

शमिता शेट्टी की बात करें तो बीते कुछ दिनों से वो एक्टर आमिर अली संग अपने अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. 

हालांकि, आमिर और शमिता दोनों ने ही इन खबरों को गलत और बेबुनियाद बताया है.

एक इवेंट से दोनों का किसिंग वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.

Video Credit: Instant Bollywood

लेकिन शमिता का कहना है कि वो बिल्कुल सिंगल हैं और अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना चाहती हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood

वहीं, आमिर की बात करें तो उनका संजीदा शेख संग तलाक हो चुका है. आमिर की एक बेटी भी है. 

Video Credit: Instant Bollywood