रियल‍िटी शो में आया श्मशान में रहने वाला अघोरी, गाया रैप सुनकर श‍िल्पा के उड़े होश

4 OCT 2023

Credit: Youtube

रिएलिटी शो की दुनिया में अब कुछ भी मुमकिन है. यहां तक कि श्मशान में रहने वाले एक अघोरी का रैप करना भी. चौंक गए आप, लेकिन ये सच है. 

इंडिया गॉट टैलेंट के मंच पर अघोरी

Credit: Youtube

India's got talent के मंच पर एक अघोरी देव अग्रोही ने ऐसी शानदार पर परफॉर्मेंस दी कि सब हैरान रह गए. 

Credit: Youtube

अघोरी देव ने बताया कि वो महाकाल उज्जैन से आए हैं, और वो शिव तांडव का रैप वर्जन सुनाना चाहते हैं. 

Credit: Youtube

उन्हें मंच पर देखकर और उनकी बातें सुनकर सभी बेहद शॉक्ड हो गए थे. सबकी एक्साइटमेंट चेहरे से झलक रही थी. 

Credit: Youtube

इसके बाद जब देव ने अपनी परफॉर्मेंस दी, तालियों से सेट गूंज उठा. वहीं रैपर बादशाह ने उन्हें तुरंत ग्रीन सिग्नल दे दिया

Credit: Youtube

लेकिन शिल्पा शेट्टी की बोलती बंद हो गई. वो उनकी परफॉर्मेंस देख मुंह पर हाथ रखें थोड़ी देर सोचती रहीं कि क्या कहूं?

Credit: Youtube

फिर थोड़ी देर बाद शिल्पा ने कहा- आपने सब कुछ छोड़ दिया है. और उस त्याग की वजह से आपके अंदर एक अलग सी उर्जा है. जिसे हम जरूर यहां दिखाना चाहेंगे. 

Credit: Youtube

इसी के साथ शिल्पा ने देव को साष्टांग दंडवत प्रणाम किया और हाथ जोड़ कर खड़ी हो गईं. 

Credit: Youtube

ये देख अघोरी देव ने भी उन्हें माता कह कर पुकारा और धन्यवाद दिया. साथ ही जय श्री महाकाल का नारा बुलंद किया. 

Credit: Youtube