बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं.
क्या आपको पता है कि करियर के शुरुआती दिनों में शिल्पा को लंबी हाइट की वजह से काम ही नहीं मिलता था.
इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने टीवी रिएलिटी शो 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' में किया है.
दरअसल, 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट में एक जादूगर बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रहे हैं.
इस वीकेंड जादूगर ने शिल्पा के ऊपर ही अपना मैजिक किया और उनकी हाइट को छोटा कर दिया.
मैजिक खत्म होने के बाद शिल्पा ने बताया कि उनकी लंबाई की वजह से पहले उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिलता था.
एक्ट्रेस ने कहा, 'अगर ये मुझे पहले मिल जाते तो मुझे ज्यादा फिल्मों में काम मिल जाता.
शिल्पा ने कहा कि पहले हीरो इतने लंबे नहीं हुआ करते थे. मुझे जो भी फिल्म मिलती थीं उनमें हीरो मुझसे छोटे होते थे.
आपको बता दें कि शिल्पा 90's की हिट एक्ट्रेस में से एक रही हैं.