बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने जन्म को लेकर बड़ी बात बताई है. एक्ट्रेस का कहना है कि वो खुद को सर्वाइवर मानती हैं, क्योंकि उनके जन्म से पहले डॉक्टरों ने उन्हें अबॉर्ट करने की सलाह उनकी मां सुनंदा को दी थी.
शिल्पा ने बताया कि उनके समय में मां सुनंदा की प्रेग्नेंसी काफी मुश्किल थी. उनके पैदा होने से पहले हुई चीजों के चलते शिल्पा को भरोसा हुआ था कि उनका जन्म किसी कारण से हुआ है.
शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरी मां ने मुझे बताया था कि जब वो प्रेग्नेंट हुई थीं तो उन्हें लगता था वो मुझे खो देंगी. उनके डॉक्टर ने उन्हें बच्चा अबॉर्ट करने के लिए कहा था, क्योंकि उनकी प्रेग्नेंसी बहुत मुश्किल थी.'
उन्होंने आगे कहा, 'डॉक्टर को लगता था कि मां का मिसकैरेज हो जाएगा, क्योंकि उन्हें काफी ब्लीडिंग हो रही थी. मैं स्टिलबोर्न थी. तो मुझे लगता है कि मैं सर्वाइवर हूं. इसलिए मां को लगता है कि मेरा जन्म किसी कारण से हुआ है.'
शिल्पा शेट्टी ने ये भी कहा, 'इसकी वजह से मुझे लगता है कि फिल्में बस मेरी जिंदगी का एक हिस्सा हैं. मैं शायद इस दुनिया में कुछ करने के लिए हूं. शायद उन लोगों के लिए प्रेरणा बनने को हूं, जो काफी कुछ झेल रहे हैं.'
'अगर आपने ध्यान दिया हो तो मैं सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ मैसेज शेयर करती रहती हूं. क्योंकि मुझे पता है हम सभी की जिंदगी मुश्किल से भरी है. हर किसी को चीजें आसानी से नहीं मिलती.'
शिल्पा का कहना है कि डेडिकेशन सफलता के लिए बहुत जरूरी है. साथ ही उन्हें अपने बच्चों को जरूरी सुविधाएं देने में बुरा नहीं लगता. भले ही वो दूसरों को लग्जरी चीजें लगती हों.
शिल्पा शेट्टी के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'सुखी' में नजर आएंगी. ये फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.