10 Aug 2025
Photo: Instagram @govinda_herono1, @theshilpashetty
रक्षाबंधन के मौके पर कपिल शर्मा ने अपने शो पर बॉलीवुड के पॉपुलर सिबलिंग्स शिल्पा शेट्टी-शमिता शेट्टी और साकिब सलीम-हुमा कुरैशी को बुलाया.
Photo: Instagram @netflix_in
इस दौरान सभी ने खूब सारी मस्ती की और एक-दूसरे से जुड़े सीक्रेट्स का खुलासा भी किया. कपिल ने शो पर शिल्पा से गोविंदा को लेकर भी एक बात पूछी जिसका जिक्र एक्टर ने पिछले सीजन किया था.
Photo: Youtube Screengrab
जब पिछले सीजन गोविंदा कपिल के शो पर आए थे, तब उससे कुछ ही वक्त पहले उनके पैर में गोली लगी थी. बताया जा रहा था कि ये हादसा अनजाने में हुआ था. वो अपनी पिस्तौल साफ कर रहे थे, तभी वो नीचे गिरी और गोली उनके पैर में लग गई.
Photo: Instagram @govinda_herono1
गोविंदा ने शो पर बताया था कि जब शिल्पा उनसे हॉस्पिटल में मिलने आई थीं. तब उन्होंने गोविंदा से पूछा कि उन्हें गोली कैसे लगी? उनकी पत्नी सुनीता तब कहां थीं?
Photo: Instagram @netflix_in
जब एक्टर ने उन्हें बताया कि सुनीता मंदिर में थीं, तब शिल्पा ने कहा कि फिर गोली किसने मारी? इसपर हर कोई जोर-जोर से हंसने लगा था. शिल्पा भी गोविंदा के इस किस्से को सुनकर हंसने लगीं.
Photo: Youtube Screengrab
शो पर कपिल ने शिल्पा से पूछा कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि एक आदमी के जीवन में सिर्फ उसका असली खतरा उसकी पत्नी ही होती है? तो इसपर एक्ट्रेस ने एक मजेदार जवाब दिया.
Photo: Youtube Screengrab
शिल्पा ने कहा, 'कभी-कभी आदमी ताकतवर होते हैं और दुनिया उनसे डरती है. लेकिन वो आदमी सिर्फ अपनी पत्नी से डरता है. एक आदमी की आंखें तभी खुलती हैं जब वो शादी करता है.'
Photo: Instagram @theshilpashetty
शिल्पा के इस जवाब पर हर कोई सहमती दिखाता है. बात करें शिल्पा के प्रोजेक्ट्स की, तो वो जल्द संजय दत्त के साथ कन्नड़ फिल्म 'केडी' में नजर आने वाली हैं.
Photo: Instagram @theshilpashetty