46 की उम्र में कुंवारी हैं शमिता, छोटी बहन की लव लाइफ पर शिल्पा का तंज, कपिल ने पूछा- मर्द पसंद हैं?

4 AUG 2025

Photo: Instagram @shamitashetty_official

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अपकमिंग एपिसोड में शेट्टी सिस्टर्स शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी धमाल मचाती दिखेंगी. उनके साथ भाई-बहन की जोड़ी हुमा कुरैशी और साकिब सलीम भी शो में नजर आएंगे.

शेट्टी सिस्टर्स का धमाल

Photo: Instagram @shamitashetty_official

एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आ गया है, जिसे देखकर आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. शिल्पा शेट्टी ने कपिल की खिंचाई करने का कोई मौका नहीं छोड़ा.

Photo: Instagram @kapil.sharmaa1

शिल्पा, छोटी बहन शमिता की लव लाइफ पर भी तंज कसने से पीछे नहीं हटीं. दरअसल, कपिल, शिल्पा से पूछते हैं- आप बड़ी बहन हैं, क्या शमिता आपसे सारी बातें शेयर करती हैं?

Photo: Instagram @shamitashetty_official

शिल्पा कहती हैं- ये सिर्फ बॉयफ्रेंड के बारे में छुपाती है. इसपर शमिता जवाब देती हैं- अब कहां छुपाती हूं मैं? बहन की इस बात पर शिल्पा बोलीं- अब है नहीं कोई बॉयफ्रेंड...इसीलिए...बहन की बात पर शमिता की हंसी छूट पड़ी. 

Photo: Instagram @shamitashetty_official

कपिल फिर शमिता से पूछते हैं- आपको मर्द पसंद हैं ना? शमिता ये सवाल सुन शॉक्ड नजर आईं. उन्होंने फिर जवाब दिया- हां बिल्कुल. हालांकि, इस सवाल पर शिल्पा हंसते-हंसते लोटपोट हो जाती हैं.

Photo: Instagram @shamitashetty_official @kapilsharma

इसके बाद फिर सुनील ग्रोवर की एंट्री हुई. वो हुमा और शमिता से पूछते हैं कि लड़कों में क्या देखना चाहिए? हुमा अपनी पसंद बताते हुए कहती हैं- हैंडसम, टॉल होना चाहिए.

Photo: Instagram @shamitashetty_official

वहीं, शमिता कहती हैं- इंटेलीजेंट होना चाहिए. मगर शमिता का ये जवाब शिल्पा को भाता नहीं है. वो झट से बहन के एक्स बॉयफ्रेंड्स पर तंज कसते हुए कहती हैं- लेकिन तू फिर लड़कों में इंटेलीजेंस देखती क्यों नहीं है? सिर्फ बॉडी ही देखती है. 

Photo: Instagram @shamitashetty_official

शिल्पा शेट्टी ने कपिल के शो में जिस तरह छोटी बहन शमिता की डेटिंग लाइफ का मजाक उड़ाया, उनका वो अंदाज फैंस को खूब एंटरटेनिंग लग रहा है. फैंस अब एपिसोड का बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं.

Photo: Instagram @shamitashetty_official

शमिता शेट्टी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो 46 की उम्र में भी कुंवारी हैं. उन्होंने शादी नहीं रचाई है. शमिता का कहना है कि वो सिंगल हैं. फिलहाल किसी को डेट नहीं कर रहीं. 

Photo: Instagram @shamitashetty_official