गणपति विसर्जन में जमकर नाचीं शिल्पा, मास्क में दिखे पति, यूजर्स बोले- ड्रामा कब खत्म होगा?

20 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बड़ी गणपति भक्त हैं. वो हर साल गणपति बप्पा का स्वागत अपने घर में करती हैं. ऐसे में इस साल फिर गणेश चतुर्थी पर उनके घर गणेश भगवान का आगमन हुआ.

जमकर नाचीं शिल्पा शेट्टी

डेढ़ दिन पर अपने घर में गणपति बप्पा की सेवा करने के बाद बुधवार, 20 सितंबर को शिल्पा ने उन्हें अलविदा कहा. बप्पा के विसर्जन पर एक्ट्रेस ने जमकर जश्न भी मनाया.

इस मौके पर शिल्पा शेट्टी पिंक कलर की नौवारी साड़ी पहने नजर आईं. उन्होंने धूमधाम से बप्पा को अलविदा कहा. इस दौरान वो घरवालों के साथ-साथ पैपराजी संग भी नाचीं.

इस मौके पर शिल्पा संग उनके बेटे विआन राज कुंद्रा ने डांस किया. उनकी बहन शमिता और पति राज कुंद्रा भी उनके साथ नाचते थे. इसे लेकर एक्ट्रेस का मजाक भी बन रहा है.

शिल्पा के डांस के बीच में उनके पति राज कुंद्रा आए. यहां उन्हें एक बार फिर मास्क पहने हुए देखा गया. राज और शिल्पा ने साथ ढोल पर डांस किया, जो यूजर्स को पसंद आया. लेकिन राज का मास्क आज भी लोगों को खटक रहा है.

ऐसे में सोशल मीडिया पर उनका मजाक बन रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'काम ऐसा करो कि मुंह छुपाना पड़े.' दूसरे ने लिखा, 'इसका मास्क का ड्रामा कब खत्म होगा?' एक और ने लिखा, 'ये कुंद्रा के फेस पर जरूर कुछ हुआ है तभी छुपा रहा.'

वैसे गणपति विसर्जन के दौरान शिल्पा शेट्टी अपनी नई फिल्म 'सुखी' का प्रमोशन करती भी नजर आईं. उन्होंने अपने ब्लाउज पर फिल्म का नाम लिखवाया था. साथ ही राज कुंद्रा के मास्क में भी फिल्म का नाम था.

फिल्म 'सुखी' 22 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसमें शिल्पा शेट्टी के साथ कुशा कपिला नजर आएंगी. ये फिल्म एक औरत के बारे में, जो शादी के बाद परिवार में उलझकर रह गई है. सालों बाद वो अपनी जिंदगी को खुलकर जीती है.