करोड़ों की मालकिन हैं शिल्पा, फिर क्यों करती हैं एक्टिंग? बोलीं- पति-सास ने... 

13  सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी 22 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. फिल्म रिलीज से पहले उन्होंने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की. 

शिल्पा ने कही दिल की बात 

शिल्पा बताती हैं कि पहले वो सुखी साइन नहीं करना चाहती थीं. पर उनके हसबैंड राजकुंद्रा ने उन्हें मूवी करने के लिए फोर्स किया है.

 वो कहती हैं- मैं और राज बेस्ट फ्रेंड थे. मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी की है. मैं सुखी नहीं करना चाहती थी, पर राज ने मुझसे कहा कि मुझे ये फिल्म करनी चाहिए.

'क्योंकि मैं इस फिल्म के साथ जस्टिस कर सकती हूं.' शिल्पा ने ये भी कहा- अगर आज मैं काम कर पा रही हूं, तो अपने हसबैंड और सास की वजह से. 

'एक बेटा और बेटी होने के बाद काम पर लौटना आसान नहीं था. पर मेरी सास और पति ने मुझसे कहा कि मैं मूवी करूं, घर पर हम लोग संभाल लेंगे.'

शिल्पा का कहना है कि उनके पति और सास दोनों को उन पर गर्व है. उनकी वजह से आज वो अपने सपनों की उड़ान भर पा रही हैं.

एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उनकी जिंदगी में कई बार ऐसे मौके आए, जब वो टूटीं. पर उस समय उनकी मां ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया. 

आज वो दिन भी आ चुका है, जब शिल्पा अपने रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने लगी हैं.