23 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मांग में सिंदूर-बालों में गजरा, मां दुर्गा परमेश्वरी की पूजा करने पहुंची एक्ट्रेस, हाथ जोड़ बोलीं...

मैंगलोर की रहने वाली हैं शिल्पा

शिल्पा शेट्टी अपने परिवार के साथ कटील पहुंची, जहां उन्होंने कुलदेवी की पूजा की.

इस दौरान उनके साथ बहन शमिता, पति राज कुंद्रा और दोनों बच्चे विआन और समिशा भी मौजूद थे. मैंगलोर में सबने मां के दर्शन किए.

HT कन्नड़ की रिपोर्ट्स को मानें तो शिल्पा ने एक बेटी की मन्नत मांगी थी, उनकी मन्नत पूरी हो चुकी है, जिसके लिए वो यहां पूजा-अर्चना करने पहुंचीं. 

लेकिन बता दें, शिल्पा साल में एक बार कुलदेवी की पूजा करने जरूर जाती हैं. एक्ट्रेस ने माता को हरे रंग की साड़ी भेंट की.

शिल्पा इस दौरान खुद भी साड़ी पहने ही नजर आईं. उन्होंने बालों में गजरा, माथे पर सिंदूर लगाया हुआ था. वहीं गले में मंगलसूत्र भी पहना था.

मां के दर्शन का वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया और कैप्शन लिखा- अपनी मूल जड़ों...मैंगलोर में वापस आई हूं.

'हमारी कुलदेवी कटील दुर्गा परमेश्वरी को कोटि-कोटि नमन. अपने बच्चों को अपनी मंगलोरियन विरासत और संस्कृति से परिचित कराना जरूरी है, जिस पर मुझे बहुत गर्व है.'

शिल्पा का इस तरह से पूजा पाठ करना फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. कमेंट कर यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं. कई लोग जय माता रानी भी लिख रहे हैं. 

वहीं एक यूजर ने लिखा- अपने हिंदू, मंगलोरियन कल्चर पर हमें गर्व है. साथ ही कई लोगों ने शिल्पा को बेहद खूबसूरत बताया.