आगरा के प्राचीन मंदिर में शिल्पा शेट्टी, पति राज संग ढाई घंटे किया हवन, मांगी मन्नत

1 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी नई अपनी फिल्म 'सुखी' को लेकर उत्साहित हैं. इस बीच उन्होंने आगरा के बगलामुखी देवी मंदिर में खास हवन करवाया है.

शिल्पा ने किया मंदिर में हवन

आगरा कैंट स्थित प्राचीन महाविद्या बगलामुखी देवी मंदिर के पांच कुंडीय यज्ञ में शिल्पा और उनके पति राज ने आहुतियां दीं.

ऐसा माना जा रहा है कि शिल्पा शेट्टी ने अपनी अपकमिंग फिल्म सुखी की सफलता के लिए देवी माता से प्रार्थना की है.

शिल्पा अपने पति के साथ फैशन शो के लिए आगरा गई हैं. इस बीच रविवार शाम एक्ट्रेस अपने पति राज कुंद्रा के साथ अचानक आगरा कैंट स्थित प्राचीन बगलामुखी देवी मंदिर में पहुंचीं.

मंदिर के सेवादार नितिन सेठी से शिल्पा मिलीं. इसके बाद उन्होंने पति राज कुंद्रा ने विधि विधान से पंच कुंडीय यज्ञ में मंत्रो के साथ आहुतियां डालीं.

करीब ढाई घंटे तक पंच कुंडीय यज्ञ, पूजा और प्रार्थना मंदिर में चली. मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद शिल्पा और राज कुंद्रा बेहद खुश नजर आए. 

शिल्पा और राज ने बगलामुखी देवी मंदिर दोबारा आने का वादा सेवादार से किया है. साथ ही फैंस के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवाए.

शिल्पा को पिछली बार फिल्म 'निकम्मा' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. अब 22 सितंबर को 'सुखी' रिलीज होगी.