9 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
रील बनाने के चक्कर में छूटी शिल्पा शेट्टी की फ्लाइट, सूटकेस उठाकर भागीं
शिल्पा की छूटी फ्लाइट!
शिल्पा शेट्टी का स्वैग अलग है. भले ही एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हों, लेकिन फैन्स के बीच लाइमलाइट कैसे बटोरनी है, बखूबी जानती हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
शिल्पा केवल अपनी फिटनेस, योग और डायट को लेकर ही नहीं, डांस, पिलाटेस और जिम ट्रेनिंग को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इन्हें जहां मौका मिलता है, शुरू हो जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस एयरपोर्ट के अंदर रील बनाती दिखीं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ऑलिव ग्रीन कलर के ट्रैक सूट के साथ शिल्पा ने व्हाइट बिग साइज शूज पहने थे.
सोर्स- इंस्टाग्राम
आंखों पर ब्राउन शेड्स लगाए थे. बालों को खुला रखा था. एडवर्ड लू के सॉन्ग पर एयरपोर्ट के अंदर थिरक रही थीं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
तभी एयरपोर्ट वॉलेंटियर आया और उनसे कहा कि आपकी फ्लाइट मिस हो रही है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
बस फिर क्या था, शिल्पा ने तेजी के साथ डांस करना बंद किया और अपना सामान उठाकर भागीं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
शिल्पा की फ्लाइट छूटते- छूटते बची. अगर कुछ सेकंड्स की भी देरी हो जाती तो उनकी फ्लाइट छूटनी तय थी.
सोर्स- इंस्टाग्राम
फैन्स शिल्पा को सलाह दे रहे हैं कि वह समय से पहुंचें. रील बनानी है तो और जल्दी पहुंचें.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ये भी देखें
पत्नी सलमा को सलीम खान ने हाथ से खिलाया खाना, सोहेल ने दिखाई मम्मी-पापा की झलक
अक्षय-संजय संग किया काम, नहीं चला जादू, 'बिग बॉस' लगाएगा नतालिया की नैया पार?
कौन है मृदुल तिवारी? 24 की उम्र में बना डिजिटल स्टार, 19M सब्सक्राइबर्स, कैसे मिला फेम?
बिग बॉस से स्टार बनकर हुए गायब, आज शोबिज में नहीं ये सितारे, किसी ने छोड़ी दुनिया, कौन कहां है?