26 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

व्हाइट साड़ी-डीप नेक ब्लाउज में शिल्पा शेट्टी ने उड़ाए होश, फैंस बोले- ये है रियल पटाखा

शिल्पा का जलवा

शिल्पा शेट्टी ने मुंबई के एक इवेंट में शिरकत कर फैंस के होश उड़ा दिए हैं. एक्ट्रेस अपने सबसे फैशनेबल अंदाज में यहां पहुंची थीं और उनके लुक की तारीफें करते यूजर ने थक नहीं रहे हैं.

इवेंट में शिल्पा साड़ी से इंस्पायर्ड व्हाइट साटन आउट्फिट पहने दिखीं. इसके साथ उन्होंने व्हाइट एंड ब्राउन डीप नेक ब्लाउज पहना था.

स्मोकी आई मेकअप के साथ शिल्पा ने अपने बालों को वेवी स्टाइल में खुला छोड़ा था. उनके हाथ में सिल्वर बैंगल्स थीं.

अपने फिट फिगर को फ्लॉन्ट करतीं और कमर लचकाती शिल्पा शेट्टी का स्टाइल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

शिल्पा शेट्टी के इस लुक के चर्चे इंटरनेट पर हो रहे हैं. फैंस उनका ये बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज देख अपना दिल हार बैठे हैं.

फैंस ने शिल्पा शेट्टी को अप्सरा बताया है. कुछ ने कहा कि वही असली पटाखा हैं. तो वहीं कई का कहना ये भी है कि शिल्पा समय के साथ और जवान हो रही हैं.

इससे पहले भी शिल्पा शेट्टी एक अवॉर्ड शो में डीप नेक जम्पसूट पहने पहुंची थीं. हालांकि तब कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया था.

लेकिन अपने नए लुक के साथ एक्ट्रेस ने बता दिया है कि वो फैशन और फिटनेस क्वीन हैं और ये टाइटल उनसे कोई नहीं छीन सकता.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के रिसेप्शन में भी शिल्पा स्टाइलिश लुक में नजर आई थीं. उनकी खूब तारीफ हुई थी.