05 May, 2022

बॉलीवुड की मोस्ट ग्लैमरस योगा गर्ल्स 

कई बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस खुद को फिट रहने के लिए योग करती हैं.

Pic credit: bipashabasu

योग से न केवल शरीर स्वस्थ होता है बल्कि मन भी शांत होता है.

Video credit: theshilpashetty

जब हम योग और बॉलीवुड के बारे में सोचते हैं, तो सबसे पहले हमारे दिमाग में शिल्पा शेट्टी का नाम आता है.

Pic credit: theshilpashetty

40 की उम्र में भी, वह सबसे फिट एक्‍ट्रेसेस में से एक हैं.

Video credit: theshilpashetty

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी फिट रहने के लिए हमेशा योग का अभ्यास करती हैं.

Pic credit: kareenakapoorkhan

वह शीर्षासन और चक्रासन जैसे कुछ सबसे मुश्किल आसनों का अभ्यास आसानी से कर लेती हैं.

Pic credit: kareenakapoorkhan

मलाइका अरोड़ा भी खुद को फिट रखने के लिए योग करती हैं.

Pic credit: kareenakapoorkhan

 उनका इंस्‍टाग्राम अकाउंट पूरी तरह से योग के वीडियोज और फोटोज से भरा हुआ है.

Pic credit: kareenakapoorkhan

बिपाशा बसु भी योग की बहुत बड़ी फैन हैं. उन्‍होंने बिपाशा बसु: लव योरसेल्फ नामक एक डीवीडी जारी किया है.

Pic credit: bipashabasu

सारा अली खान भी अक्सर योगा करते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.

Video credit: saraalikhan95
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More