बॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी इन दिनों फैमिली संग इटली में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस के घर में कुछ बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
शिल्पा के घर में चोरी
पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक्ट्रेस का बंगला मुंबई, जुहू के समुद्र के सामने बना हुआ. शिल्पा के वेकेशन पर जाते ही चोर उनके बंगले में घुस गए.
पुलिस ने आरोपियों की पहचान अर्जुन देवेंद्र (26) और चित्ता उर्फ रमेश देवेंद्र उर्फ अजय (22) के रूप में की है. दोनों लुटेरे मुंबई की चॉल में रहते हैं. अर्जुन के नाम पर घर में चोरी करने के 15 मामले दर्ज हैं.
शिल्पा के घर चोरी की शिकायत मिलने के बाद जुहू के वरिष्ठ निरीक्षक अजीत कुमार वर्तक और जांच अधिकारी एपीआई विजय धोत्रे ने फौरन एक्शन लिया.
पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है.
शिल्पा के हाउसकीपिंग मैनेजर शेखर चौधरी के मुताबिक, बदमाशों ने मास्टर बेडरूम, हॉल, डाइनिंग एरिया और उनकी बेटी के कमरे से कीमती सामान चुरा लिया है.
चोरी के बाद जब शेखर ने घर की हालत देखी, तो सारा सामान हर तरफ बिखरा पड़ा हुआ था. अलमारी भी खुली हुई थी.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सिक्योरिटी और सीसीटीवी होने के बावजूद बदमाश 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर शिल्पा के घर में घुसने में कामयाब रहे.
मामले पर अब तक शिल्पा शेट्टी या राज कुंद्रा का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. इनपुट- देव कोटक