15 Aug 2025
Photo: YT/ Bhajan Marg
बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लेने वृंदावन स्थित उनके केली कुंज आश्रम पहुंची थीं.
Photo: YT/ Bhajan Marg
इस दौरान राज कुंद्रा ने प्रेमानंद जी महाराज को अपनी किडनी दान देने की इच्छा जाहिर की थी. जिसके कारण सोशल मीडिया पर इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया गया था.
Photo: YT/ Bhajan Marg
सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब खरी-खोटी सुनाई और जमकर आलोचना की थी. वहीं अब राज कुंद्रा का इसपर रिएक्शन सामने आया है.
Photo: YT/ Bhajan Marg
राज कुंद्रा ने अपने X अकाउंट पर लिखा, 'हम अजीब दुनिया में रहते हैं. जब कोई किसी की जान बचाने के लिए अपना एक हिस्सा देने का फैसला करते है तो उसे PR स्टंट कहकर मजाक उड़ाया जाता है.'
Photo: YT/ Bhajan Marg
'अगर दया एक स्टंट है तो दुनिया इसे और देखें. अगर मानवता एक रणनीति है, तो ज्यादा से ज्यादा लोग इसे अपनाएं. मुझे मीडिया या ट्रोल्स द्वारा लगाए लेबल से परिभाषित नहीं किया जा सकता.'
Photo: X/ @onlyrajkundra
राज ने आगे लिखा, 'मेरा पास्ट मेरे वर्तमान की च्वॉइस को रद्द नहीं करता, और मेरे वर्तमान इरादे आपके मापने के लिए नहीं है. कम आलोचना करो, ज्यादा प्यार करो, हो सकता है तुम भी किसी की जान बचा सको. राधे राधे'
Photo: YT/ Bhajan Marg
बता दें कि राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज से कहा था 'आप सभी की इंस्पिरेशन हैं. आप इतने मददगार हैं. मैं जानता हूं आपकी तकलीफ को, मैं अगर आपके काम आ सकूं तो मेरी एक किडनी आपके नाम.'
Photo: YT/ Bhajan Marg