14 AUG 2025
Photo: Screengrab
प्रेमानंद महाराज को कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज फॉलो करते हैं. अब इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का नाम भी शामिल हो चुका है.
Photo: Screengrab
शिल्पा और राज हाल ही में महाराज से वृंदावन में मिले, जहां कपल जीवन जीने की कला सीखी और उनका मार्गदर्शन लिया. उन्होंने कपल को नशा न करने की सलाह भी दी.
Photo: Screengrab
महाराज से शिल्पा ने हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया और पूछा कि राधा जाप कैसे करना चाहिए, वहीं राज ने अपनी एक इच्छा जाहिर की.
Photo: Screengrab
बातचीत में जब महाराज प्रेमानंद ने बताया कि उनकी दोनों किडनियां फेल हैं, कभी भी भगवान का बुलावा आ सकता है. वो 10 साल से इससे जूझ रहे हैं, अब उन्हें मृत्यु का भी डर नहीं है.
Photo: Screengrab
ये देखते हुए राज ने हाथ जोड़कर अपनी इच्छा जाहिर की और कहा कि,'आप इतने पॉपुलर हैं, जब भी मन में कोई सवाल आता है, आपके वीडियो के जरिए अगले ही दिन उसका जवाब मिल जाता है.'
Photo: Screengrab
'आप सबकी इंस्पिरेशन हैं. आप इतने मददगार हैं. मैं जानता हूं आपकी तकलीफ को, मैं अगर कभी आपके काम आ पाऊं तो मेरी एक किडनी आपके नाम.'
Photo: Screengrab
राज की ये विश सुनकर शिल्पा भी चौंक जाती हैं. हालांकि प्रेमानंद महाराज राज की इस गुजारिश को खारिज करते हुए कहते हैं कि नहीं, बस आप स्वस्थ रहे मेरे लिए इतना बहुत है.
Photo: Screengrab
जब तक उनका बुलावा नहीं आएगा ये किडनी हमको ले नहीं जाएगी. फिर जब बुलावा आता है तो सबको जाना ही पड़ता है. पर आपका ये सदभाव हम हृदय से स्वीकार करते हैं.
Photo: Screengrab
महाराज प्रेमानंद के फॉलोअर्स में शिल्पा-राज के अलावा अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, बी प्राक, जैस्मिन सैंडलस जैसे कई सेलिब्रिटीज के नाम शामिल हैं.
Photo: Screengrab