'मेरा काम कपड़े चढ़ाना, उतारना नहीं', बोले राज कुंद्रा, किस तरफ किया इशारा?

05 OCT 2023

Credit: Instagram

शिल्पा शेट्टी के हसबैंड और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंसने के बाद से ही हमेशा मास्क से अपना चेहरा छिपाकर रखते हैं. 

कॉमेडियन बने राज कुंद्रा

कंट्रोवर्सी में फंसने के बाद राज कुंद्रा काफी समय तक सोशल मीडिया से भी दूर रहे. लेकिन अब उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर अपना डेब्यू किया है. 

श्वेता तिवारी 

नए वीडियो में राज कुंद्रा स्टैंडअप कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं. वो ब्लैक शाइनी मास्क पहनकर ही कॉमेडी कर रहे हैं.

श्वेता तिवारी 

परफॉर्मेंस शुरू करने से पहले राज कुंद्रा ने खुद को मास्क मैन और शिल्पा शेट्टी का पति बताया.

श्वेता तिवारी 

राज कुंद्रा ने सबसे पहले कहा- शो शुरू करने से पहले 2 बातें कहना चाहता हूं. अगर किसी को सेक्सुअल जोक्स से ऐतराज है तो 10 मिनट के लिए बाहर जा सकते हैं. 

श्वेता तिवारी 

राज कुंद्रा आगे बोले- 18 साल की उम्र में लंदन में टैक्सी चलाया करता था. 21 साल की उम्र तक पश्मीना शॉल का एंपायर खड़ा कर दिया मैंने. 

श्वेता तिवारी 

'मेरा काम हमेशा से कपड़े चढ़ाने का था, कपड़े उतारने का नहीं.' राज कुंद्रा की स्टेटमेंट से साफ जाहिर है कि उन्होंने बातों-बातों में पोर्नोग्राफी मामले पर तंज कसा है. बता दें इस मामले में राज कुंद्रा जेल भी जा चुके हैं. 

श्वेता तिवारी 

राज कुंद्रा की कॉमेडी की बात करें तो उनके वीडियो पर मिक्स्ड रिएक्शन आ रहे हैं. कई यूजर्स राज कुंद्रा का मजाक उड़ा रहे हैं.

श्वेता तिवारी 

एक ने लिखा- काम ऐसा करो कि दुनिया के सामने मुंह छिपाना पड़े. दूसरे ने लिखा- इन्हें मास्क में गर्मी नहीं लगती क्या

श्वेता तिवारी 

कुछ लोग राज कुंद्रा के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ भी कर रहे हैं. वैसे आपको राज कुंद्रा का ये अंदाज कैसा लगा?

श्वेता तिवारी