14 AUG 2025
Photo: Screengrab
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी योग एक्सपर्ट तो हैं ही अब उनका खिंचाव स्पिरिचुअलिटी और आध्यात्म की ओर भी हो गया है. वो पति संग प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचीं.
Photo: Instagram @theshilpashetty
शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात ही और जीवन को सही दिशा में जीने की सीख ली.
Photo: Screengrab
प्रेमानंद महाराज ने जब शिल्पा से पूछा कि आप नियमपूर्वक नाम जप करते हैं? तो शिल्पा अपने मन की उथल-पुथल को छुपा नहीं पाईं.
Photo: Screengrab
अपनी परेशानी को महाराज के आगे जाहिर करते हुए शिल्पा ने हाथ जोड़कर पूछा कि आप हमें बताइये कि हमें क्या करना चाहिए?
Photo: Screengrab
महाराज ने कहा कि- एक छोटा-सा काउंटर ले लीजिए और उसमें 10 हजार बार राधा नाम 24 घंटे में जप लीजिए- राधा...राधा.
Photo: Screengrab
फिर आप देखिए, हर परिस्थिति को मटिया-मेट करके परमानंद से जोड़ देनेवाला प्रभु का नाम है-राधा. आप मुझे देख लीजिए दोनों किडनी फेल है फिर भी अंदर बहुत आनंद है. मैं हमेशा खुश रहता हूं.
Photo: Screengrab
प्रेमानंद महाराज की बातों को शिल्पा ध्यानमग्न होकर सुनतीं नजर आईं. एक्ट्रेस ने उनकी बातों पर सहमति जताई, जब उन्होंने कहा कि आध्यात्म कभी बिकता नहीं और जो बिकता है वो आध्यात्म नहीं होता.
Photo: Screengrab
प्रेमानंद के दिव्य वचन सुनकर राज भी खुद को रोक नहीं पाए और उनका कष्ट दूर करने के लिए अपनी एक किडनी उन्हें डोनेट करने की बात कही, लेकिन महाराज ने विनम्रता से इनकार कर दिया.
Photo: Screengrab