दो बच्चों की मां हैं 47 साल की शिल्पा, फिटनेस में आगे, शमिता की लगती हैं छोटी बहन
शिल्पा के आगे फीकी पड़ीं शमिता
47 की उम्र में शिल्पा शेट्टी की फिटनेस कमाल है. बहन शमिता की बर्थडे पार्टी में शिल्पा ने पूरी लाइमलाइट लूट ली.
Pic Credit: urf7i/instagram
शमिता 44 साल की हो गई हैं. गुरुवार को फैमिली और फ्रेंड्स के साथ शमिता ने बर्थडे सेलिब्रेट किया.
रेस्टोरेंट के बाहर शमिता शेट्टी और उनकी उनकी बहन शिल्पा को पैपराजी ने कैमरे में कैद किया. यहां शेट्टी सिस्टर्स का ग्लैमरस अवतार दिखा.
रेड आउटफिट, ग्लोइंग मेकअप और ओपन हेयर्स में शमिता स्टनिंग लगीं. मगर शिल्पा का लुक किलर था.
शिल्पा ने व्हाइट ऑफ शोल्डर टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स में पूरी महफिल लूट ली. यैलो स्लिंग बैग, फ्लॉलेस मेकअप, रेड लिपस्टिक, ओपन हेयर्स, ब्लैक बूट्स में पहुंचीं शिल्पा ग्लैमरस लगीं.
शिल्पा को देख फैंस की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. लोग यकीन नहीं कर पा रहे कि वे दो बच्चों की मां हैं.
शिल्पा की 47 साल की उम्र में फिटनेस लोगों को हैरान कर रही है. उनकी ब्यूटी बेमिसाल है.
शिल्पा योगा, डाइट और वर्कआउट कर खुद को फिट रखती हैं. एक्ट्रेस मानो बढ़ती उम्र के साथ जवान हो रही हैं.
शिल्पा हैं तो उम्र में शमिता से बड़ीं, लेकिन उनकी पर्सनैलिटी देख आपको भी लगेगा कि वे शमिता की छोटी बहन हैं.
शमिता शेट्टी की इस पार्टी में उनके जीजा राज कुंद्रा भी पहुंचे थे. हमेशा की तरह राज मास्कमैन बनकर पहुंचे थे.