बॉलीवुड की मोस्ट स्टनिंग एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने स्टाइल और फिटनेस को लेकर काफी सर्तक रहती हैं.
47 साल की शिल्पा शेट्टी आज भी 24 साल की लगती हैं.
शिल्पा रोजाना कार्डियो वर्कआउट, प्रोपर फूड, योगा करके खुद को फिट रखती हैं.
साथ ही वे फैंस को भी फिटनेस के लिए मोटिवेट करती हैं.
शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो, योगा लाइव सेशन, फिटनेस फोटोज शेयर की हुई हैं.
फैंस शिल्पा को काफी प्रोत्साहित करते हैं. उनकी हर तस्वीर, वीडियो फैंस द्वारा पसंद की जाती है.
पिंकविला को दिए हुए इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया कि वे उठते ही गुनगुना पानी पीती हैं. साथ में चार बूंद नोनी जूस लेती हैं.
शिल्पा नारियल तेल की 2 बूंद लेने के बाद योगा करना शुरू करती हैं.
शिल्पा भरपूर फाइबर वाला नाश्ता करती हैं, जिसमें ओट्स, म्यूस्ली या फिर फ्रूट्स लेती हैं. इसमें केला, कद्दूकस हुआ सेब या फिर ब्लूबेरीज खाना पसंद करती हैं.