46 की उम्र में कुंवारी हैं शमिता, बहन के लिए दूल्हा ढूंढ रहीं शिल्पा शेट्टी, बोलीं-डेटिंग ऐप पर...

10 AUG 2025

Photo: Instagram @theshilpashetty

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस हफ्ते इंडस्ट्री की दो खूबसूरत बहनें शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी गेस्ट बनकर पहुंचीं. इनके साथ हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब सलीम भी दिखाई दिए. 

बहन के लिए दूल्हा ढूंढ रहीं शिल्पा

Photo: Instagram @kapilsharma

शो में सभी ने खूब मस्ती मजाक किया. शिल्पा ने बहन शमिता की लव लाइफ पर चुटकी लेने का कोई मौका नहीं छोड़ा. 

Photo: Instagram @theshilpashetty

शिल्पा ने शो में खुलासा किया कि वो अपनी बहन शमिता के लिए हमेशा एक अच्छे लड़के की तलाश में रहती हैं. 

Photo: Instagram @theshilpashetty

शिल्पा ने कहा कि जब भी वो कोई अच्छा लड़का देखती हैं, तो सामने से जाकर पूछ लेती हैं कि क्या वो सिंगल हैं? ताकि अपनी बहन की शादी करा सकें. 

Photo: Instagram @theshilpashetty

कपिल ने फिर पूछा कि क्या उनके पेरेंट्स शमिता की शादी कराना चाहते हैं? इसपर शमिता ने जवाब दिया कि वो दौर अब जा चुका है. परिवार में कोई उनपर शादी का दबाव नहीं डालता. 

Photo: Instagram @kapilsharma

शादी पर शमिता ने कहा कि आज कल प्यार ढूंढना बहुत ज्यादा मुश्किल है, इसलिए वो सिंगल रहना चाहती हैं. वहीं, शो में शिल्पा ने ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि शमिता को अच्छा पार्टनर ढूंढने के लिए डेटिंग ऐप यूज करनी चाहिए. 

Photo: Instagram @theshilpashetty

इसपर कपिल ने बताया कि हुमा की डेटिंग ऐप है, जिसकी मदद शमिता ले सकती हैं. कुल-मिलाकर शो में शिल्पा ज्यादातर अपनी बहन के लिए दू्ल्हा तलाशने पर ही बात करती दिखीं. 

Photo: Instagram @theshilpashetty

बता दें कि बिग बॉस के दौरान शमिता को तलाकशुदा एक्टर राकेश बापट से प्यार हुआ था, मगर शो खत्म होने के कुछ वक्त बाद ही उनका रिश्ता भी टूट गया था. शमिता अब सिंगल हैं. 

Photo: Instagram @theshilpashetty