16 Aug 2025
Photo: Bhajan Marg Youtube Screengrab
16 अगस्त को देशभर में जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जा रहा है. खास मौके पर आम जनता और सेलेब्स कृष्ण भक्ति में डूबे दिख रहे हैं.
Photo: Instagram @theshilpashetty
शिल्पा शेट्टी भी माथे पर तिलक और बालों में गजरा लगाए कृष्ण जन्मोत्सव मनाने पहुंचीं.
Photo: Instant Bollywood Screengrab
इस दौरान उनके हसबैंड राज कुंद्रा और बेटी समीशा भी नजर आए. एक्ट्रेस ने पति और बेटी संग कृष्ण दर्शन किए.
Photo: Instant Bollywood Screengrab
कृष्ण भक्ति में डूबने के बाद शिल्पा के चेहरे पर सुकून और खुशी दिखी. एक्ट्रेस और उनके परिवार को खुश देखकर फैन्स भी खुश हैं.
Video: Instagram @Instant Bollywood
शिल्पा के वीडियो पर कमेंट करते हुए फैन्स ने राधे-राधे लिखा. वहीं कई ने कहा कि जन्मष्टमी की शुभकामनाएं.
Photo: Instagram @theshilpashetty
सोशल मीडिया एक्ट्रेस का वीडियो फैन्स के बीच शेयर किया जा रहा है. उनका नया रूप उनके चाहने वालों को खूब पसंद आ रहा है.
Photo: Instagram @theshilpashetty
हाल ही में शिल्पा और राज कुंद्रा, प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन भी पहुंचे थे.
Photo: Bhajan Marg Youtube Screengrab