29 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

करियर में गेम- चेंजर साबित हुई टीवी इंडस्ट्री, सिनेमा में कम, छोटे पर्दे पर ज्यादा एक्टिव हैं शिल्पा

शिल्पा बनीं टीवी की 'क्वीन'

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के लिए नोटिस किया गया है कि वह अब फिल्मों से ज्यादा टीवी की दुनिया में एक्टिव हैं.

भले ही शिल्पा शेट्टी रियलिटी शोज का ही हिस्सा क्यों न हो, पर एक्ट्रेस आज भी फैन्स के बीच पॉपुलर हैं. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में शिल्पा शेट्टी ने बताया कि किस तरह रियलिटी शो उनके करियर के लिए गेम चेंजर साबित हुए हैं.

शिल्पा ने कहा कि मेरी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फेल हो रही थीं. वह समय मेरे करियर के लिए बेहद ही मुश्किल समय था.

"पर फिर मैंने रियलिटी शो 'द बिग ब्रदर' किया, जिसे मैंने जीता भी. इसके बाद लोगों के जहन में मेरे लिए चीजें बदलीं."

"इस शो ने मुझे इंटरनेशनल स्टार बनाया. मेरे करियर को पुश किया और इसी टाइम पर मैंने शादी करने का भी फैसला लिया."

आज के समय में शिल्पा शेट्टी छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले डांस रियलिटी शोज को जज करती नजर आती हैं. 

शिल्पा ने 14 साल के ब्रेक के बाद हिंदी सिनेमा में वापसी की, पर इनकी फिल्म चली नहीं. 

पर अगर देखा जाए तो शिल्पा टीवी इंडस्ट्री में ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल कर रही हैं. हम तो शिल्पा को उनके करियर के लिए 'ऑल द बेस्ट' ही कहेंगे.