50 साल की हुईं शिल्पा, पति ने रखी ग्रैंड पार्टी, आतिशबाजी देख हुईं एक्साइटेड, Video

10 June 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड डीवा और फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी 50 साल की हो गई हैं. 8 जून को उन्होंने फैमिली-फ्रेंड्स संग जन्मदिन मनाया था.

50 साल की हुईं शिल्पा

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई हैं. पत्नी के 50वें जन्मदिन को खास बनाने की पति राज कुंद्रा ने कोई कसर नहीं छोड़ी.

शिल्पा के बर्थडे का जश्न शानदार था. एक्ट्रेस का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला. गोल्डन थाई हाई स्लिट ड्रेस में वो स्टनिंग लगीं.

एक्ट्रेस की मां, बच्चे, दोस्त और बहन शमिता शेट्टी ने ये सरप्राइज पार्टी अटेंड की थी. एक्ट्रेस ने थ्री लेयर केक काटा. इसकी फोटो भी शेयर की.

बर्थडे का जश्न आतिशबाजी के बिना अधूरा था. एक वीडियो सामने आया है जिसमें बैक टू बैक पटाखे फूट रहे हैं. शिल्पा इस खूबसूरत मोमेंट को देख गदगद  दिखीं.

बर्थडे फोटोज शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा- ...और ये ब्लास्ट था. बेशुमार प्यार से घिरी हुई थी. राज कुंद्रा तुम स्टार हो.

इस सभी खूबसूरत यादों और सरप्राइज के लिए तुम्हारे लिए मेरे दिल में बस आभार है. तस्वीरों में शिल्पा अपनी गर्ल गैंग संग भी पोज देती नजर आईं.

फैंस और सेलेब्स ने शिल्पा को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दी है. फिटनेस की तारीफ कर शिल्पा को इंस्पायरिंग बताया है.