एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा खबरों में बने हुए हैं.
दोनों इंडस्ट्री के पावर कपल हैं. शिल्पा और राज कपल्स गोल्स देते हैं.
शुरू में ये दोनों बिजनेस पार्टनर बने थे और फिर दोनों का प्यार परवान चढ़ा.
शिल्पा और राज कुंद्रा की पहली मुलाकात एक बिजनेस मीटिंग के दौरान हुई थी.
जहां राज ने शिल्पा के परफ्यूम ब्रैंड के प्रमोशन में मदद की थी.
इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला चलता रहा. दोनों को अक्सर मीडिया के कैमरे में एकसाथ स्पॉट किया जाता था.
नवंबर 2009 में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने शादी की थी.
दोनों को इस शादी से एक बेटा वियान और बेटी समीशा है.