25 Aug 2024
Credit: Shilpa Agnihotri
टीवी के पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में विधि का रोल अदा कर घर-घर में मशहूर हुईं शिल्पा अग्निहोत्री ने नया घर खरीदा है.
कई सालों से शिल्पा पति अपूर्व के साथ नया घर खरीदने की प्लानिंग कर रही थीं. ऐसे में उन्होंने मुंबई के पॉश एरिया में अपने सपनों का आशियाना बनाया है.
शिल्पा और अपूर्व जहां रहते थे, वहां से एक दूसरी बिल्डिंग में अभी शिप्ट किया है. नया घर बनने में अभी करीब एक से डेढ़ महीने का समय और लगेगा.
यूट्यूब पर शिल्पा और अपूर्व ने जो व्लॉग अपलोड किया है, उसमें बताया है कि काफी समय से दोनों नए घर की प्लानिंग कर रहे थे.
करीब 3 साल पहले उन्होंने अपने और शिल्पा के नाम की प्लेट करीदी थी जो वो नए घर में लगाने वाले हैं. थोड़ा इंटीरियर का काम बचा है जो जल्द पूरा होगा.
अपूर्व व्लॉग में ही नया आशियाना अपने फैन्स को दिखाएंगे. साथ ही गृहप्रवेश भी धूमधाम से करेंगे. शिल्पा और अपूर्व ने ये नया घर बहुत मेहनत से बनाया है.
खरीदा कितने में है, इसके बारे में अब तक एक्टर ने नहीं बताया है. न ही झलक दिखाई है. पर ये जरूर बता दिया है कि आने वाले महीने में वो नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे.