(PC: Yoegen Shah)
1 Feb, 2023
करीना के घर पार्टी, जैकेट से चेहरा छिपाकर निकले फरहान अख्तर, क्या हुआ?
किस के साथ दिखे फरहान अख्तर
करीना कपूर खान ने बीती रात अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के लिए स्पेशल बर्थडे पार्टी होस्ट की.
Pic Credit: urf7i/instagram
इस मौके पर करीना के घर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स पहुंचे. फरहान अख्तर और उनकी वाइफ शिबानी दांडेकर को भी करीना के घर जाते हुए स्पॉट किया गया.
फरहान अख्तर अपनी लेडी लव शिबानी दांडेकर का हाथ थामकर करीना की पार्टी में पहुंचे.
फरहान ने डार्लिंग वाइफ शिबानी संग पैपराजी को कई रोमांटिक पोज भी दिए.
फरहान पार्टी में गए तो पत्नी के साथ थे, लेकिन वो पार्टी से किसी और के साथ बाहर निकले.
फरहान ने बाहर खड़े पैपराजी को देखकर अपने ब्लेजर से अपना और मिस्ट्री गर्ल का चेहरा छिपा लिया.
मिस्ट्री गर्ल संग फरहान के चेहरा छिपाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
फरहान के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन है? इसपर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है.
लोग फरहान से पूछ रहे हैं कि वो पार्टी में गए तो वाइफ के साथ थे, तो फिर बाहर किस के साथ आए.
आपको क्या लगता है फरहान के साथ दिख रही मिस्ट्री गर्ल कौन है?
ये भी देखें
आलिया भट्ट का कान्स डेब्यू, गाउन के साथ कैरी किया No जूलरी लुक, जीता फैन्स का दिल
'ये है मोहब्बतें' फेम रूही ने की 12वीं पास, स्कोर किए 91% मार्क्स, बोलीं- एक्टिंग करियर में ब्रेक...
Cannes 2025: बिकिनी पर्स में उर्वशी ने बिखेरा जलवा, कीमत जानकर चौंकना मत
सलमान खान के 'चुनरी चुनरी' गाने का बना रीमेक, देख नाराज हुए फैंस, बोले- प्लीज नहीं...