शर्लिन चोपड़ा आजकल पैपराजी की फेवरेट बनी हुई हैं. हाल ही में बातचीत में उन्होंने बताया कि वो राहुल गांधी से शादी करना चाहती हैं.
शर्लिन इन दिनों पैपराजी को काफी अटेंड करती हैं. वो अक्सर ही फोटोग्राफर्स को पोज देती और बात करती दिख जाती हैं.
इसी बीच जब शर्लिन से एक शख्स ने पूछा कि क्या आप राहुल गांधी से शादी करना चाहेंगी?
इसके जवाब में शर्लिन ने कहा - 'हां बिल्कुल, क्यों नही. जरूर करूंगी.' लेकिन इसी के साथ एक्ट्रेस ने एक शर्त भी रख दी.
शर्लिन ने अपनी शर्त बताते हुए कहा कि, 'लेकिन मैं चाहूंगी कि शादी के बाद मेरा सरनेम चोपड़ा ही रहे. मैं चेंज नहीं करूंगी.'
शर्लिन की इन बातों ने सबका ध्यान खींच लिया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एक्ट्रेस के इस स्टेटमेंट के बाद वीडियो पर लोगों के कमेंट्स की बौछार ही लग गई. यूजर्स ने राहुल स्टाइल में कहा- टाटा, गया, खत्म.
एक ने कहा- ये सुनकर तो उनकी नींद उड़ गई होगी. वहीं दूसरे ने कहा- हां राहुल गांधी तुमसे शादी करेंगे और तुम चांद पर प्लॉट भी लोगी.
शर्लिन चोपड़ा जल्द ही एकता कपूर की एरोटिक वेब सीरीज पौरशपुर 2 में लीड रोल निभाती दिखाई देंगी. पहले पार्ट में शिल्पा शिंदे और अन्नू कपूर थे.