फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
36 साल की शर्लिन चोपड़ा अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस ने अब कास्टिंग काउच और अपनी एंग्जाइटी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
कास्टिंग काउच पर क्या बोलीं शर्लिन?
सिद्धार्थ कन्न संग नए इंटरव्यू में शर्लिन चोपड़ा ने कहा- मुझसे कई बार डायरेक्टर्स पूछ चुके हैं कि क्या मैंने ब्रेस्ट सर्जरी कराई है?
'मेरे पास झूठ बोलने की वजह नहीं थी, क्योंकि मैंने कराई है. मैं अपनी फ्लैट चेस्ट से बोर हो गई थी.'
फिर वो मुझसे कहते थे- क्या हम छू सकते हैं? आपका कप साइज कितना है? मैं सोचती थी कि क्या एक्ट्रेस का कप साइज जानने के बाद ही लोग थिएटर में फिल्म देखने जाते हैं.
शर्लिन ने अपनी एंग्जाइटी को लेकर भी बात की. एक्ट्रेस ने कहा- कभी-कभी बैचेन फील करना नॉर्मल बात है. ऐसा हम में से कई लोगों के साथ होता है.
'अपनी फीलिंग्स को दबाकर ना रखें, उन्हें आजाद छोड़ दें. डिप्रेसिव फेज से बाहर निकलने के लिए मुझे कई बार ड्रग्स लेने की सलाह दी गई, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया.'
शर्लिन ने बताया कि उनकी जिंदगी का सबसे बुरा समय वो था, जब 2021 में उनकी एक किडनी फेल हो गई थी.
एक्ट्रेस बोलीं- परिवार से भी सपोर्ट नहीं मिला. मुझे लगा था कि अब मेरा टाइम खत्म हो गया है. लेकिन मैंने हार नहीं मानी.
'किसी ने ट्रांसप्लांट के लिए मेरी मदद नहीं की. लेकिन जब चीजें बदलीं तो मैंने सोच लिया था कि मैं अपनी लाइफ का एक दिन भी खराब नहीं करूंगी. मैं जिंदगी को खुलकर जीना चाहती थी. '
शर्लिन चोपड़ा की बात करें तो वो जल्द ही पौरषपुर 2 में नजर आएंगी, जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. शर्लिन की सीरीज आल्ट बालाजी पर 28 जुलाई को स्ट्रीम होने जा रही है.