Source: Instagram 21 Feb 2023

'ये प्यार का चुम्मा है', शर्लिन चोपड़ा ने राखी को खुलेआम किया Kiss- दी झप्पियां, लोगों के उड़े होश

शर्लिन ने राखी को किया Kiss

राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा दुश्मन से दोस्त बन गई हैं. दोनों एक दूसरे पर जमकर प्यार लुटा रही हैं.

कभी एक दूसरे पर वार करने वाली राखी और शर्लिन अब एक दूसरे को प्यार की पप्पियां-झप्पियां दे रही हैं. 

राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों बहनों की तरह एक दूसरे का सहारा बनती दिख रही हैं.

शर्लिन पैपराजी से पूछती हैं- कितने प्रतिशत लोग चाहते हैं कि वो राखी सावंत की पप्पी लें?

पैपराजी इसपर कहते हैं कि अरे तुरंत लें. बस इतना सुनते ही शर्लिन चोपड़ा राखी को Kiss कर लेती हैं. 

शर्लिन के Kiss करने पर राखी सावंत कहती हैं- ये प्यार का चुम्मा है...बहनों का चुम्मा है..दोस्ती का चुम्मा है.

लड़ाई-झगड़े के बाद राखी और शर्लिन को इस तरह से एक दूसरे संग देखकर लोग भी हैरान हो रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- थोड़े दिन पहले एक दूसरे से इतना भिड़ रही थीं, अब अचानक बहनें कैसे बन गईं. 

Video Credit: Instant Bollywood

एक दूसरे यूजर ने लिखा- एक ड्रामा खत्म नहीं होता, दूसरा शुरू कर देती हैं.

Video Credit: Instant Bollywood

राखी की बात करें तो वो इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. राखी ने पति आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood

आदिल इस समय जेल में बंद हैं. राखी का कहना है कि वो उन्हें धोखा दे रहा था. राखी अब तलाक चाहती हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood