6 मार्च 2023 फोटो सोर्स: योगेन शाह

शर्लिन चोपड़ा ने खरीदी लाखों की कार, यूजर्स बोले- इतना पैसा आता कहां से है? 

शर्लिन ने खरीदी नई कार

एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने खुद को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है, जिसकी कीमत लाखों में है. 

उन्होंने वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी. शर्लिन ने MG Gloster लग्जरी एसयूवी कार खरीदी है. 

शर्लिन चोपड़ा अपनी इस नई कार को लेकर बेहद खुश नजर आई, उन्हें कार का काफी शौक है. 

दो साल पहले ही शर्लिन ने एक करोड़ की Mercedes- Benz GLS350d Grand खरीदी थी.

शर्लिन ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन लिखा- मेरी कार फैमिली में एक न्यू एडिशन हुआ है. 

शर्लिन की तरक्की को देख कई लोगों ने उन्हें बधाई दी, तो वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया. 

यूजर्स ने कहा फिल्में मिलती नहीं, ऐड करती नहीं, मॉडलिंग करते कभी देखा नहीं. इतना पैसा लाती कहां से हो. 

वहीं कुछ लोगों का ध्यान उनके पहने लॉन्ग इयररिंग्स पर गया. इसे लेकर एक ने कहा- ये तो राखी सावंत के हैं, इतनी जल्दी दोस्ती का फायदा मिल गया. 

वैसे MG Gloster SUV कार की मार्केट में काफी डिमांड है. भारत की इसकी कीमत लगभग 45 लाख है.