किसी को घमंड ने किया बर्बाद-किसी ने छोड़ी इंडस्ट्री, कहां हैं इश्क-विश्क के पॉपुलर सितारे?

17 June 2024

Credit: Instagram

21 साल पहले शाहिद कपूर, अमृता राव और शेनाज ट्रेजरीवाला की फिल्म 'इश्क विश्क' ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया था.

 कहां हैं इश्क-विश्क के सितारे?

21 जून को फिल्म का सीक्वल 'इश्क विश्क रिबाउंड' रिलीज होने को तैयार है. फिल्म में रोहित सराफ, पश्मीना रोशन, जिबरान खान और नायला ग्रेवाल मुख्य भूमिका में हैं. 

फिल्म में सभी एक्टर्स क्या कमाल करते हैं, ये तो देखने वाली बात होगी है. लेकिन इससे पहले जानते हैं कि इन दिनों 'इश्क विश्क' की स्टारकास्ट कहां है.

शेनाज ट्रेजरीवाला ने शाहिद कपूर की फिल्म 'इश्क विश्क' से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी. इसके बाद वो 'देल्ही बेली', 'रेडियो', 'लव का द एंड', 'आगे से राइट' जैसी फिल्मों में नजर आईं. 

पर फिल्मों में उनका करियर कुछ खास नहीं चला. शेनाज को घूमने-फिरने का शौक था. इसलिए अब वो ट्रैवल व्लॉगर बनकर लाइफ एंजॉय कर रही हैं. 

'इश्क विश्क', विशाल मल्होत्रा की डेब्यू फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने 'जन्नत', 'एक विवाह ऐसा भी' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी कई फिल्मों में काम किया. एक समय में विशाल के पास कई रोल्स के ऑफर आते थे. 

सक्सेस के दौर में विशाल खुद को बड़ा स्टार मानने लगे. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इसी घमंड ने उन्हें बर्बाद कर दिया और उनके हाथ से कई बड़े प्रोजेक्ट निकल गए. 

विशाल को एक्टिंग में दोबारा करियर बनाने के लिये 12 साल का इंतजार करना पड़ा. फिर उन्हें सीरीज में काम करने का मौका मिला. उनकी एडवरटाइजिंग एजेंसी भी है, जिसका सालाना टर्न ओवर 4-5 करोड़ है. 

अमृता राव, 'इश्क विश्क' की लीड एक्ट्रेस थीं. उन्होंने 'मैं हूं ना', 'विवाह', 'मस्ती', और 'वेलकम टू सज्जनपुर' जैसी मूवीज में काम किया है. आखिरी बार उन्हें फिल्म 'ठाकरे' में देखा गया था.

फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद अमृता राव इन दिनों पति आरजे अनमोल के साथ Youtube चैनल चला रही हैं, जिस पर वो आए दिन सेलिब्रिटीज के इंटरव्यू शेयर करती रहती हैं. 

सतीश शाह टेलीविजन और बॉलीवुड का जाना-माना नाम हैं. साल 2014 में उन्हें 'हमशक्ल' फिल्म में देखा गया था. इसके बाद से वो किसी शो या फिल्म में नहीं दिखे.

फिल्म में सपोर्टिंग रोल में नजर आए यश टोंक इन दिनों 'ध्रुव तारा' सीरियल में दिख रहे हैं.

'इश्क विश्क' के लीड हीरो शाहिद कपूर आज किस मुकाम पर हैं और क्या कर रहे हैं. इस बारे में शायद ही कुछ बोलने की जरुरत है.