एक्टर अध्ययन सुमन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में हाल-ए-दिल से की थी. इसके बाद उनकी कंगना रनौत के साथ 'राज' समेत 9 और फिल्में आईं.
फिर भी उनके करियर को उड़ान नहीं मिल पाई है. अध्ययन ने बताया कि इसकी वजह उनके पिता शेखर सुमन और उनकी बेबाक बाते हैं.
अध्ययन ने कहा- मेरी लगातार 14 फिल्में डिब्बा बंद हुई. मुझे लास्ट मिनट कई बड़ी फिल्मों से निकाला गया. ये सब उन 'ग्रूप्स' और 'कैम्प्स' की वजह से हुआ.
Pic Credit: Getty Images'लेकिन कई लोगों ने मुझे फिल्मों से सिर्फ इसलिए भी निकाल दिया, क्योंकि उन्हें मेरे पिता शेखर सुमन से दिक्कत थी. वो मेरे पापा से बदला लेना चाहते थे.'
Pic Credit: Getty Imagesअध्ययन ने बताया कि शेखर के 'मूवर्स एंड शेकर्स' शो में सेलिब्रिटीज पर किए गए तंज को इंडस्ट्री के लोग बेइज्जती मानते थे. जो कि वो खुद नहीं स्क्रिप्ट के मुताबिक करते थे.
Pic Credit: Getty Images'वो लोग मेरे पापा से नहीं लड़ सकते थे, इसलिए मुझे अपना निशाना बनाते थे. मैं जब भी कहीं जाता तो मुझसे कहा जाता कि शेखर ने हमारे बारे में कैसे बात की. कई लोगों को इससे परेशानी थी'
Pic Credit: Getty Imagesअध्ययन ने कहा- आज भी लोगों को ये परेशानी है. मुझे एक बड़ी फिल्म में विलेन के रोल के लिए बुलाया गया था, सारी बातें फाइनल हो गई थीं, लेकिन लास्ट मिनट निकाल दिया गया. मेरी मां बहुत रोई थीं.
कितनी बार मेरे सामने ऐसा हुआ कि - फोन कर के प्रोड्यूसर को कहा गया कि अरे अध्ययन को मत लो, वो ड्रग्स करता है, पंक्चुअल नहीं है.
अध्ययन बोले- इस सबके बाद भी जब आप अपने दिल की बात कहो तो लोग कहते हैं, उसका करियर तो पहले ही बर्बाद, और कौन उसे अब बर्बाद करेगा.
Pic Credit: Getty Images